DESK बक्सर से टाटा आ रही ट्रेन नंबर 18184 बक्सर- टाटा एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन होने से बच गई. घटना बुधवार दोपहर की है. जब ट्रेन के जनरल बोगी में अचानक आग लग गई. वहीं आग देख यात्रियों के बीच अफरा- तफरी का मौहल हो गया. आग को देख यात्री दूसरे बोगी में भागे, जिसके बाद पुरुलिया के पास ट्रेन को रोका गया. वहीं यात्रियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

इस आग से जनरल बोगी पूरी तरह से जल गई. आग कैसे लगी यह जांच का विषय है. बतया जा रहा है कि बक्सर से चलकर टाटानगर आने वाली ट्रेन नंबर 18184 बक्सर–टाटा एक्सप्रेस में पुरुलिया के पहले छर्रा स्टेशन के पास अचानक आग लग गई, आग ट्रेन के जनरल बोगी के बाथरूम में लगी, इधर बाथरूम से धुंआ निकलता देख ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन को रोका. घटना के बाद रेलवे प्रशाशन के बीच हड़कंप मच गया. पुरुलिया से तत्काल राहत ट्रेन भेजी गई. वहीं दमकल को भी मौके पर भेजा गया. ट्रेन में मौजूद अग्निशामक यंत्र से आग बुझाने का प्रयास किया गया पर आग बुझ न सकी. जानकारी के अनुसार ट्रेन अपनी रफ्तार से पुरुलिया स्टेशन की ओर बढ़ रही थी, इसी बीच छर्रा स्टेशन के पास जनरल बोगी के बाथरूम से आग निकलने लगी, बताया जा रहा है कि आग किसी यात्री द्वारा सिगरेट पीने से लगी. इसके अलावा शॉर्ट सर्किट भी आग का कारण बताया जा रहा है. फिलहाल ट्रेन को रोक कर रखा गया है. हालांकि इस घटना में किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.
देखें video
