पश्चिम सिंहभूम जिले के मंझारी थाना क्षेत्र के सिंह पोखरिया- बलंडिया मुख्य सड़क के जंगीबुरु घाटी के नीचे शुक्रवार तड़के एक व्यक्ति का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान बिदरी गांव के समीप डेबरावीर गांव निवासी प्रताप पिंगुआ के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार प्रताप पिंगुवा गुरुवार देर शाम अपने गांव के कुछ युवकों के साथ घर से निकला था. काफी रात होने के बाद वह घर नहीं पहुंचा. सुबह उसका शव घाटी नीचे मुख्य रोड किनारे पड़ा मिला. सुबह जब स्थानीय लोग उधर से गुजर रहे थे तो प्रताप पिंगुआ का शव पड़ा हुआ वहां देखा. तत्काल ही परिवार वालों को इसकी जानकारी दी गई. परिवार वालों ने पहुंचकर प्रताप पिंगुआ को पहचाना और शव के ऊपर चादर डाल दिया. प्रताप के चेहरे व गर्दन पर कुल्हाड़ी का निशान देखा गया है. स्थानीय लोगों ने कहा कि वह छोटा -मोटा ठेकेदारी का काम करता था और अपने दोस्तों के साथ खाने- पीने में लगा रहता था. किसी के साथ ज्यादा दुश्मनी वाली बात गांव में नहीं थी. घटनास्थल पर खून का धब्बा भी नहीं है. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हत्या दूसरी जगह करने के बाद उसे लाकर यहां फेंका गया है. प्रताप की मोटरसाइकिल भी गायब है. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने मंझारी थाना पुलिस को जानकारी दे दी है. साढे 8 बजे तक प्रताप पिंगुआ का शव सड़क किनारे ही पड़ा था. जबकि आसपास के गांव के लोग वहां इकट्ठा होकर वहां जमे हुए हैं. इधर पुलिस ने कहा है कि युवक की मौत सड़क हादसे में हुई है.


