सीएम हेमंत सोरेन के उद्योग सम्मेलन पर भाजपा ने सवाल उठाया है. भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रमेश हांसदा ने एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से सीएम हेमंत सोरेन द्वारा दिल्ली के होटल ताज में इंडस्ट्रियल समिट पर निशाना साधते हुए कहा. एक ओर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली जाकर राज्य में उद्योगों के विकास के लिए उद्योग समिट कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर मंत्री चंपाई सोरेन के नेतृत्व में सरायकेला- खरसंवा झामुमो जिला इकाई विस्थापन जमीन अधिग्रहण के नाम पर औधोगिक अशांति फैला रहे हैं, और उद्योगों को बंद करवा रहे हैं. उन्होंने वर्तमान सरकार पर राज्य की जनता को जल, जंगल और जमीन की भावना में बांधकर बरगलाने का आरोप लगाया. भाजपा नेता रमेश हांसदा ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य में नये उधोगपतियों को आने का न्यौता दे रहे हैं, दूसरी और झामुमो के मंत्री चंपाई सोरेन उधोग जगत में डर का माहौल तैयार कर अपनी राजनीतिक रोटी सेंक रहे है. इससे लगता है, कि सरकार और मंत्री चंपाई सोरेन में तालमेल नहीं है. उन्होंने बताया कि टाटा कंपनी झारखंड ही नहीं देश की पहली कंपनी है जिसने लाखों लोगों को रोजगार दिया है. आज कोरोना काल में जहां कंपनी काफी जद्दो जहद से अपने को संभालने में लगी है, इधर झामुमो के नेता उधोगों को अशांत बनाने की रणनीति बना रहे. झामुमो के इस तरह के आचरण से दिल्ली में हुए हेमंत सोरेन के उधोग सम्मेलन का कोई मतलब नहीं होता.
भाजपा नेता ने कहा, कि यदि कंपनी के साथ जमीन का कोई मामला बनता है तो इनके अधिकारियों को सरकार अपने कक्ष में बुलाकर आदेश कर मामले का निपटारा कर सकती है, लेकिन पूर्व में भी यह देखा गया है, कि झामुमो गेट जाम करती है और किसी भी मुद्दा का निवारण नहीं होता. उन्होंने इसकी आड़ में मुद्रा दोहन और ठेका पट्टा लेने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया, कि कई बार झामुमो ने टाटा कंपनी के खिलाफ आंदोलन खड़ा कर अपनी राजनीतिक रोटी सेकने का काम किया है, लेकिन आज तक नतीजा सिफर ही रहा है. वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित सिंह देव ने कहा कि भाजपा यहां की जनता को ठगने नहीं देगी और झामुमो को राजनीतिक टक्कर देने का काम करेगी. उन्होंने बताया, कि भाजपा झामुमो की नीतियों को जनता तक ले जाएगी और उसके नीतियों और सिद्धांतों का खुलासा करेगी. संवाददाता सम्मेलन में मुख्य रूप से मंडल महामंत्री अजित सिंह अभिजीत दत्त आदि उपस्थित थे.
Exploring world