जमशेदपुर/ अलकायदा की शाखा अलकायदा इन इंडियन सबकान्टिनेंट (एक्यूआइएस) के संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान कटकी की शुक्रवार को जमशेदपुर कोर्ट में पेशी हुई. दिल्ली पुलिस कटकी को तिहाड़ जेल से लेकर जमशेदपुर पहुंची जहां उसे एडीजे 1 संजय कुमार उपाध्याय के कोर्ट में पेश किया गया.
अब्दुल रहमान कटकी की गिरफ्तारी ओडिशा से की गई थी. बिष्टुपुर थाने में अब्दुल सामी, अब्दुल रहमान कटकी, मौलाना कलीमुद्दीन, अब्दुल मसूद और नसीम समेत अन्य के विरुद्ध आतंकवादी संगठन अलकायदा से जुड़ने, संगठन का विस्तार करने, जेहाद के लिए युवाओं को भड़काने और देशद्रोह की प्राथमिकी 25 जनवरी 2016 को दर्ज की गई थी. अब्दुल शामी और कटकी समेत पांच को पटियाला हाउस न्यायालय ने सुनाई थी.
सजा देशभर में आतंकी गतिविधियों की साजिश रचने और आतंकी समूह के लिए सदस्यों की भर्ती करने के लिए दिल्ली पटियाला हाउस की विशेष न्यायालय ने अलकायदा के चार आतंकियों को सात साल पांच माह सश्रम कारावास और 25- 25 हजार रुपये जुर्माना की सजा 14 फरवरी 2023 को सुनाई थी. कटकी के वकील दिलीप महतो ने बताया कि दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट में मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी है अब जमशेदपुर में ट्रायल चल रहा है. इसी को लेकर कटकी को यहां लाया गया है. उन्होंने बताया कि अब कटकी यही रहेगा और ट्रायल फेस करेगा.