जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
जमशेदपुर के सहायक पुलिस अधीक्षक (नगर) सुधांशु जैन के नेतृत्व में टेल्को थाना प्रभारी अजय कुमार एवं टेल्को थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ बुधवार को बारीनगर मदरसा प्लॉट में छापामारी की गई. पुलिस को सूचना मिली थी कि सयहां बॉबी कुरैशी के अवैध बूचड़खाने में गौ वंश को हत्या के लिए लाया गया है.
इस दौरान
दो बाछा, दो बाछी एवं एक गाय, कुल पांच गौ वंशीय पशु को बरामद करते हुए कसाई से मुक्त कराया गया. मौके से बूचड़खाने के संचालक बॉबी कुरैशी एवं उसके बेटे बबलू कुरैशी , पिता बॉबी कुरैशी को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में गुरुवार को टेल्को थाना में कांड संख्या 100/22 धारा 413/414/34 भादवि, धारा 3/4/5/12 झारखंड गौवंशीय पशु हत्या प्रतिषेध अधिनियम 2005 एवं धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम 1960 दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. वहीं बरामद गौवंशीय पशु को जिम्मेनाम पर टाटानगर गौशाला, घाघीडीह, जमशेदपुर में रखा गया है. थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त बॉबी कुरैशी का इस तरह के कांडों में संलिप्त रहने का पूर्व का आपराधिक इतिहास रहा है. इनके विरुद्ध विभिन्न थानों में चार कांड दर्ज है. साथ ही ये दो बार जेल भी जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने बयान में इस तरह के कांड में संलिप्त रहने के संबंध में अन्य लोगों का भी नाम बताया है, जिनकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है.