जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
जमशेदपुर के टेल्को थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर आधार कार्ड में छेड़छाड़ करने और टाटा स्टील का फर्जी एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट तक बनाने का काम कर रहे थे.
पुलिस ने जेम्को में नागरिक सेवा केंद्र के नाम से संचालिक प्रज्ञा केंद्र के मालिक अभय कुमार और टेल्को में विजय एडवरटाईजिंग जेरोक्स दुकान चलाने वाले विजय महाराज को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में इस्तेमाल होने वाले 300 पीस पीवीसी चीप कार्ड, टाटा स्टील लिखा हुआ कंपीटेंसी सर्टिफिकेट 6 पीस, 6 फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस एक पैन कार्ड, एक आयुष्मान कार्ड और 4 आधार कार्ड के अलावना अन्य सामान बरामद किया है.
मामले का खुलासा तब हुआ जब इसका शिकार हुए प्रेम कुमार गिरी ने इसकी शिकायत पुलिस को दी. शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग 4200 रुपये में फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बनाते थे. वहीं 500 रुपये में आधार कार्ड में नाम और फोटो बदलने का काम करते थे. इसके अलावा 2000 रुपये में टाटा स्टील का एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट बनाने का काम करते थे. अब तक उन्होंने कई लोगों का कार्ड बनाया है. पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन