जमशेदपुर Charanjeet Singh
नवोदित पंथिक संस्था, “हर की उस्तत सेवा जत्था एवं टेल्को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से श्री गुरु हर किशन साहिब जी के 366वां प्रकाश पर्व को समर्पित रैन सवाई का प्रोग्राम 23 जुलाई को टेल्को गुरुद्वारा साहिब में रखा गया है. समागम में हर की उस्तत के संयोजक एवं बच्चों के गुरु मनप्रीत सिंह ने कहा कि यह प्रोग्राम रात में नौ बजे से सुबह पांच बजे तक किया जाएगा. इसमें चार ग्रुपों में टीम को बांटा गया है.
रात नौ बजे से साढ़े दस बजे तक बीवियों का प्रोग्राम होगा, जिसमे बीबी प्रीति कौर, बीबी मनजीत कौर, बीबी जसवीर कौर, बीबी सतवंत कौर, बीबी शुचेतन कौर, कीर्तन गायन करेंगी. साढ़े दस से साढ़े ग्यारह बजे तक काका गुरकीरत सिंह, काका करमजोत सिंह, बच्ची अवनीत कौर, दिवलीन कौर, कीर्तन गायन करेंगे. साढ़े ग्यारह से बारह बजे तक कविता का प्रोग्राम होगा. बारह बजे से डेढ़ बजे तक बीबी तरनजीत कौर, प्रभजोत कौर,अमनदीप कौर,कीर्तन गायन करेंगे. डेढ़ से तीन बजे तक मनप्रीत सिंह, हर्षदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह कीर्तन गायन करेंगे. तीन बजे से पांच बजे तक आशा दी वार का कीर्तन गायन होगा. सरदार रंजीत सिंह संधू ने कहा कि इस तरह के प्रोग्राम करा कर नई पीढ़ी को गुरु घर के साथ जोड़ना ही प्रमुख उद्देश्य है. मनप्रीत सिंह ने कहा कि उभरते हुए नई पीढ़ी को कीर्तन गायन की शिक्षा देकर समाज को विकसित करना करना है ताकि जो बच्चे अपने धर्म से विमुख हो रहे हैं उन्हें धर्म के साथ जोड़ा जाए. समागम की तैयारियां जोर शोर से चल रही है.