सरायकेला: 01 अप्रैल से सरकारी स्कूलों के समयावधि में परिवर्तन हो रहा है. बढ़ती गर्मी को देखते हुए प्रत्येक वर्ष 1 अप्रैल से 30 जून तक स्कूल की समयावधि बदल जाती है.
पिछले वर्ष तक अप्रैल से जून तक सरकारी स्कूलों का समय सुबह 6:30 से लेकर 11:30 बजे तक रहा था, लेकिन शिक्षा सचिव के पत्रांक 2144 दिनांक 2/11/ 2021 के आदेशानुसार सरकारी विद्यालयों के स्कूल संचालन की अवधि में परिवर्तन कर दिया गया और समयावधि को संशोधित करते हुए गर्मी के दिनों में स्कूल को 6:30 से 11:30 के बजाय सुबह 7:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक के लिए निर्धारित किया गया है.
नई समय सारणी में शिक्षकों को पठन-पाठन का कार्य समाप्त होने के बाद 1 घंटे अतिरिक्त विद्यालय में रहने का भी फरमान जारी किया गया था. किंतु बाद में शिक्षक संगठनों के विरोध को देखते हुए आदेश को संशोधित किया गया और शिक्षकों को विद्यालय में एक घंटा अतिरिक्त रहने की बाध्यता समाप्त कर दी गई. शिक्षा सचिव के पत्र में नई समय सारणी को नए शैक्षणिक सत्र से लागू करने की बात कही गई है. यही तथ्य शिक्षकों को कंफ्यूज कर रहा है.
शिक्षकों का कहना है कि सरकार ने सत्र को 30 जून तक बढ़ा दिया है, ऐसे में एक जुलाई 2022 से नए सत्र की शुरुआत होगी और तभी संशोधित समयावधि का भी अनुपालन किया जाना सुनिश्चित होगा. इस बीच शिक्षा सचिव के पूर्व के पत्र को ही व्हाट्सएप ग्रुप में डाल कर 1 अप्रैल से ही संशोधित समयावधि लागू करने का आदेश जारी कर दिया गया है. यहां भी पूरे जिले में एकरूपता नहीं दिखाई पड़ रही है. कई प्रखंडों में शिक्षक 6:30 से 11:30 बजे तक का टाइम टेबल लेकर कार्य संपादित कर रहे हैं. वही कई शिक्षकों ने सुबह 7:00 बजे से 1:00 बजे तक की समयावधि को चुना है. शिक्षकों के विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में दो- तीन दिन से स्कूल की समयावधि को लेकर तर्क वितर्क और चर्चा हो रही है. कुल मिलाकर इस मामले में शिक्षक पूरी तरह से कंफ्यूजन में है. शिक्षकों के इस कंफ्यूजन को दूर करने में विभाग के आला अधिकारियों ने भी दिलचस्पी नहीं ली है और स्कूल टाइमिंग को लेकर पूरे जिले में एकरूपता बनाए रखने के लिए किसी तरह का कोई पत्र अभी तक जारी नहीं किया है. राज्य के कई जिलों में पुराने स्कूल टाइमिंग पर ही स्कूल संचालित करने की जानकारी मिल रही है.
ऐसे में जब तक राज्य अथवा जिला स्तर पर कोई स्पष्ट आदेश जारी नहीं होता तब तक स्कूल टाइमिंग को लेकर असमंजस की स्थिति यथावत बनी रहेगी.