गया:(Pradeep Kumar Singh) शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र गया-02 से बीजेपी समर्थित उम्मीदवार जीवन कुमार की राहें आसान नहीं दिख रही है. पार्टी के हैं कद्दावर नेता कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार साहब से कड़ी चुनौती मिल रही है.
कृष्ण कुमार सिंह ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन पत्र भरा है.
कृष्ण कुमार सिंह की पहचान मगध प्रमंडल में बीजेपी के कद्दावर नेता के रूप में रही है. वे बीजेपी के एमएलसी भी रह चुके हैं.
video
मगध प्रमंडल में पार्टी के एक मजबूत स्तंभ के रूप में वे जाने जाते हैं. शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से अपनी पार्टी का समर्थन प्राप्त करने के लिए लंबे समय से प्रयासरत थे. लेकिन बीजेपी पार्टी के द्वारा जीवन कुमार को अपना समर्थन दिया गया. इससे कुमार साहब के समर्थकों में जबरदस्त आक्रोश है. वे लोग लामबंद होकर कुमार साहब के लिए समर्थन जुटाने में लगे हैं. नामांकन के बाद कृष्ण कुमार सिंह ने मीडिया से कहा था कि वे भाजपा में थे, हैं और बने रहेंगे. उन्होंने कहा था कि मेरी पहचान भाजपा से है. कृष्ण कुमार सिंह का मतलब ही होता है भारतीय जनता पार्टी.
बाइट
कृष्ण कुमार सिंह (प्रत्याशी)