खरसावां के आकर्षिणी गेस्ट हाउस परिसर और कृष्णापुर पंचायत भवन में शुक्रवार को आजसू पार्टी पूर्वी भाग एवं पश्चिमी भाग के सक्रिय कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर कार्यकर्ताओं को राजनीतिक पाठ पढ़ाया गया। वही कार्यकर्ताओं को राजनीति के गुर सिखाये गए। इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक के रूप से उपस्थित आजसू के प्रधान महासचिव पूर्व मंत्री रामचन्द्र सहिस, रवि शंकर मौर्य, मुख्यालय सचिव हरिष कुमार एवं मिडिया प्रभारी लोबिन महतो ने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देते हुए कार्यकर्ताओं को झारखंड की राजनीति का बोध कराना तथा झारखंड के वर्तमान एवं भविष्य पर चिंतन कराया। इसके पूर्व खरसावां शहीद स्थल पहुच कर खरसावां के बीर शहीदों को श्रद्वाजंलि दी गई। मौके पर श्री सहिस ने कहा कि राज्य सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। हर ओर लूट-खसोट मची है, विकास का पहिया थम गया है। ट्रांसफर-पोस्टिग का उद्योग चल रहा है। सरकार की विफलता और आजसू के मिशन को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में सभी कार्यकर्ता को सुदेश महतो बनना होगा। उन्होने कहा कि आजसू पार्टी मिशन-2024 को लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ रही है। भारी संख्या में छात्र-छात्राएं पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर जुड़ रहे हैं। तथा आनेवाले समय में आजसू जन-जन की पार्टी बनकर उभरेगी। वही श्री मार्य ने स्थानीय समस्याओं पर कहा कि आज राजनीति विकृत हो चुकी है। सेवाभावना की जगह झुठ, फरेब, भ्रष्ट आचरण का बोलबाला है। इस मानसिकता को बदलने की आवश्यकता है। तत्पश्चात पार्टी की बूथ, पंचायत, प्रखंड स्तरीय कमेटी की गतिविधियों को बनाये रखें। राज्य का सर्वांगीण विकास पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो के द्वारा ही संभव है।
संकल्प ले और आगे बढ़े 2024 आजसू का होगा-संजय
आजसू नेता संजय जारिका ने कहा कि राज्य के मूल विषयो और उससे जुड़े जनसमस्याओं के निराकरण के लिये ही कार्यकर्ताओ का प्रशिक्षण किया जाता है। आपको अभी से संकल्प लेना है और आगे बढ़ना है तभी 2024 आपका होगा आजसू का होगा और सता आजसू के हाथों में आएगी तो शोषितों पीड़ितों के साथ न्याय होगा। बेरोजगारों को रोजगार के अवसर खुलेंगे। उन्होने कहा कि जज्बे और जुनून से राज्य का निर्माण हुआ। आजसू के खून से और वही जज्बा और जुनून के साथ जनता को आगाह करना है और राज्य को लूटने वालो को चिन्हित कर उन्हें उनका उचित स्थान पर पहुचाने का कार्य आप के हाथ मे है।
ये थे मौजूद
प्रशिक्षक आजसू के प्रधान महासचिव पूर्व मंत्री रामचन्द्र सहिस, रवि शंकर मौर्य, मुख्यालय सचिव हरिष कुमार, मिडिया प्रभारी लोबिन महतो, आजसू नेता संजय जारिका, पूर्वी सिंहभूम के जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, कृतीवास मंडल, सचिन महतो, रामरतन महतो, शिव कुमार साह, शंभू मंडल, अप्पु तिवारी, अंगुर महतो, रति महतो, लालजी जारिका, सुभाष नायक, सनातन महतो, सीता जारिका, आबिद खान, दुर्गा महतो, अहद खान, मो0 अरबाज, मंगल दास, धर्मराज प्रधान, झंटू महतो आदि उपस्थित थे।
Exploring world