जमशेदपुर (Rajan): टाटा स्टील कंपनी से स्क्रैप की चोरी करने के मामले में मुख्य न्यायिक डंदाधिकारी ने आरोपी चालक संजीत हाजरा को मंगलवार को संदेह का लाभ देते हुये बरी कर दिया है. मामले में तीन लोगों की गवाही हुई थी. मामले में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता डीके अखौरी ने पैरवी की थी. चालक संजीत सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर बास्को नगर का रहने वाला है.
घटना 19 जनवरी 2014 की है. एएसआइ मो. सलीम टिस्को कंपनी के भीतर एचएसएम गेट पर ड्यूटी कर रहे थे. इस बीच ही देखा कि सुबह 10 बजे डंपर (जेएच 05 एके- 5452) पर स्क्रैप लेकर चालक जा रहा है. इसके बाद उससे कागजात की मांग की. कागजात नहीं दिखाने पर उसे पकड़ लिया और कंट्रोल रूम में लेकर गये थे. एएसआई ने मामले में कहा था कि चोरी की नीयत से टाटा स्टील की संपत्ति को चालक लेकर जा रहा था. बाद में घटना के संबंध में बिष्टुपुर थाने में एक मामला दर्ज कराया गया था.