जमशेदपुर (charanjeet singh)
टाटानगर रेलवे स्टेशन से शुक्रवार को आरपीएफ ने एक नाबालिग को रेस्क्यू किया है. जानकारी के अनुसार आरपीएफ एएसआई एके पांडे और एएसआई बी यादव दोपहर 2.20 बजे से प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 पर चेकिंग ड्यूटी में थे. जांच के दौरान लगभग 03.10 बजे उन्होंने देखा कि एक नाबालिग लड़का सीकेपी छोर पर पीएफ नंबर -2 पर घूम रहा था.
विनम्रता और सावधानी से पूछे जाने पर उसने खुद का खुलासा किया और अपना राजीव मालगंडी उम्र 14 साल बताया. साथ ही पिता का नाम रसाई मालगंडी निवासी अयोध्या, पीएस चक्रधरपुर जिला पश्चिम सिंहभूम बताया गया. संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उसे आरपीएफ सहायक बूथ लाया गया और उसे कुछ खाना और पानी मुहैया कराया गया. आगे उसने बताया कि वह ओडिशा में अपने रिश्तेदार के घर गया था. बहनोई से झगड़ा करने के बाद वह बिना बताए भाग गया. सभी कानूनी औपचारिकताओं का पालन करने के बाद उसे सीडब्ल्यूसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए टीम के सदस्य / चाइल्ड हेल्पलाइन के स्वयंसेवक पिंटू करुआ को सौंप दिया गया, जहां उसे घर भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.