टाटानगर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जवानों ने चोरी के मोबाइल के साथ एक युवती को प्लेटफार्म संख्या एक से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवती चक्रधरपुर रेलवे क्वार्टर से मोबाइल की चोरी कर पकड़े जाने के डर से भागकर टाटानगर आ गई थी.
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवती चक्रधरपुर की रहने वाली बताई जा रही है. युवती ने पूछताछ के क्रम में बताया कि उसने चक्रधरपुर स्थित एक रेलवे क्वार्टर से मोबाइल की चोरी की है. पकड़े जाने के डर से चक्रधरपुर से ट्रेन से टाटा आ गई है. युवती ने बताया कि उसने पूर्व में भी कई बार मोबाइल की चोरी की है. आरपीएफ ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे स्टेशन पर सुबह अपराध नियंत्रण के लिए गश्ती किया जा रहा था. इसी क्रम में आरपीएफ की नज़र उक्त युवती पर पड़ी, जो संदिग्ध रूप से इधर- उधर घूम रही थी. महिला जवानों ने उसे रोकर पूछताछ की. तलाशी के क्रम में उसके पास से रियलमी कंपनी का मोबाइल मिला. बरामद मोबाइल के संबंध में पूछताछ करने पर वह कुछ सही-सही जवाब नहीं दे पाई. इसके बाद युवती को चक्रधरपुर थाना को सुचना देकर सुपुर्द कर दिया गया.