जमशेदपुर Charanjeet Singh
टाटानगर के आरपीएफ जवानों ने सोमवार को दुर्ग- राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस की आरक्षित कोच में शराब पीकर हंगामा करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. यात्रियों ने रेल मदद एप में युवक के खिलाफ शिकायत की थी, जबकि कार्रवाई की मांग पर टाटानगर स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद चेन पुलिंग हुआ था.
इधर रेल मदद के आधार पर चक्रधरपुर मंडल कंट्रोल से टाटानगर आरपीएफ को ट्रेन में जांच कर कार्रवाई करने का आदेश आया था. इससे टाटानगर के आरपीएफ जवान सक्रिय हुए और कोच में जाकर पूछताछ की. हंगामा करने वाले युवक को ट्रेन से उतार लिया गया जबकि युवक के अन्य साथी चले गए. अब आरपीएफ गिरफ्तार युवक को रेलवे अदालत में पेश कर जेल भेजेगी. गिरफ्तार युवक डोलू नायक ब्रिजराज नगर का रहने वाला है. उसके खिलाफ टाटा पोस्ट में रेलवे एक्ट में मामला दर्ज किया गया है.