जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
टाटानगर स्टेशन से जहरखुरानी गिरोह का सरगना आरपीएफ के हत्थे चढ़ा है. सीआईबी, उड़न दस्ता व पोस्ट के संयुक्त ऑपरेशन में यह कामयाबी हाथ लगी है. गिरफ्तार आरोपी मनोज मंडल देवघर का रहने वाला है. मंगलवार को दो नंबर प्लेटफॉर्म से वह उस वक्त हाथ लगा, जब वह सिवान के यात्री राजेश यादव को लूटने में कामयाब हो चुका था. प्लेटफॉर्म में टाटा छपरा ट्रेन पकड़ने के दौरान राजेश से उसने दोस्ती कर ली थी. तभी टीम ने जाल बिछाकर उसे धर दबोचा.
उसके पास से यात्रियों को बेहोश करने वाले 65 ऐसे कैप्सूल मिले, जिसके अधिक डोज से यात्री की जान भी जा सकती है. यह कैप्सूल आसनसोल से मिलते है, जो की ड्रग्स कंट्रोल ऑफ इंडिया से प्रमाणित भी नहीं है. इसके अलावा आरोपी ने पिछले दिनों ट्रेन में घटित दो घटनाओं में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. 26 जुलाई को नवादा के संदीप ठाकुर और 24 अप्रैल को शंकर कुमार को शिकार बनाया था. संदीप बरोनी और शंकर लखीसराय से बेहोशी की हालत में उतारे गए थे. टाटा आरपीएफ ओसी संजय कुमार तिवारी ने अपने कार्यालय में पत्रकारों को बताया की संदीप से 12 हजार, दो एटीएम, मोबाइल लूट लिए गए थे, उसके बाद एटीएम से भी 53 हजार निकाल लिए थे, जबकि शंकर से 25 हजार, मोबाइल के अलावा पेटीएम से 5 हजार निकाल लिए थे. मनोज के पास से 13 सौ नगद, दो मोबाइल के अलावा ड्राइविंग लाइसेंस, आधा टुकड़ा चैन, एटीएम जब्त किया गया है. साथ ही बिस्किट के दो पैकेट, जिसमें दवा मिलाकर यात्रियों को बेहोश करता था, उसे जब्त किया है. सीआईबी दारोगा राम बाबू सिंह ने बताया की एक से अधिक कैप्सूल की मात्रा मिलाने पर यात्री की जान भी जा सकती है, यह इतना असरदार है. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ गंभीर है. यह अभियान जारी रहेगा. मनोज के पकड़े जाने से घटना में अवश्य ही कमी आएगी. कार्रवाई में फ्लाइंग टीम के एएसआई बलबीर प्रसाद व अन्य जवान शामिल थे. आरोपी को टाटा जीआरपी को सुपुर्द कर दिया गया है.
बाईट
एसके तिवारी ( आरपीएफ पोस्ट इंचार्ज टाटानगर)