जमशेदपुर (Rajan)
विज्ञापन
शादी से बचने के लिए मनोहरपुर घर से भागी नाबालिग को आरपीएफ के जवानो ने पकड़ लिया. उसे टाटानगर स्टेशन पर टिटलागढ़- हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस से उतारा गया. महिला जवानों की पूछताछ में यह सामने आया कि, परिजन उसकी शादी करना चाहते हैं लेकिन वह अभी शादी के लिए तैयार नहीं है.
इससे घर से निकल गई ताकि कहीं जाकर जीवन यापन कर सके. जानकारी के अनुसार नाबालिग को ट्रेन पर सवार उसके शिक्षक ने देख लिया था. इसके बाद रेलवे मदद एप में सूचना दी थी. आरपीएफ ने नाबालिग के परिजनों से संपर्क कर बरामदगी की जानकारी दी है, ताकि आकर घर ले जा सके.
विज्ञापन