जमशेदपुर Charanjeet Singh
टाटानगर स्टेशन पहुंची डाउन इस्पात एक्सप्रेस 12872 ट्रेन में आरपीएफ सीआईबी के दारोगा राम बाबू सिंह ने गुप्त सूचना पर भारी मात्रा में केंदुपत्ता की तस्करी का भंडाफोड़ किया है. आरपीएफ पोस्ट के सहयोग के साथ ट्रेन की तीन बोगियों क्रमशः डी-1, 2 व 3 में तीन बढ़े प्लास्टिक के 15 बैग में केंदुपत्ता जब्त किया गया, जिसका वजन 160 किलो था.
टीम ने उसे जब्त करते हुए वन विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया है. केंदु पत्ता का इस्तेमाल बीड़ी बनाये जाने में किया जाता है. ओड़िशा से इसकी तस्करी की जाती है. उसके बाद ट्रेन मार्ग से हावड़ा और वहां से बांग्लादेश पहुंचाया जाता है. हर बार की तरह तस्करों ने केंदु पत्ता को बुक नहीं कराया था, जिसके फलस्वरूप तस्कर इस बार भी आरपीएफ के हाथ नहीं लगे. ओड़िशा से बंगाल की रुट में यह तस्करी धड़ल्ले से हो रही है. सीआईबी के दोबारा अस्तित्व में आने के बाद इसमें लगाम लगने की उम्मीद जगी है, बहरहाल यह तो आने वाला समय बताएगा.