जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
विज्ञापन
टाटानगर आरपीएफ व चक्रधरपुर मंडल की एंटी टाउटिंग टीम के जवानों ने बुधवार को कदमा स्थित मां तारिणी ट्रैवल्स में छापेमारी कर 11 ई-टिकट बरामद किए है. वहीं, ट्रैवल्स एजेंसी संचालक उमाशंकर साहू को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया.
बरामद ई-टिकट साढ़े 50 हजार रुपये मूल्य की है. इसमें इस्तेमाल किया गया लाइव ई-टिकट, जनरल ई-टिकट एवं तत्काल ई टिकट शामिल है. आरपीएफ गिरफ्तार उमाशंकर साहू से पूछताछ कर रही है. दूसरी ओर ट्रैवल्स एजेंसी से जब्त मॉनीटर, सीपीयू और मोबाइल की फोरेंसिक जांच कराने की तैयारी में है.
विज्ञापन