जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
दक्षिण पूर्व रेलवे के आईजी सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त डीबी कसार शुक्रवार को टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे. रेल आईजी सड़क मार्ग से आए थे. उन्होंने टाटानगर स्टेशन में स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा की तैयारियों को लेकर स्थानीय आरपीएफ पदाधिकारियों से जानकारी ली.


कार से उतरते ही आईजी एक नंबर प्लेटफार्म पहुंचे तो मेन गेट में जवानों को गायब पाया. दोनों एंट्री गेट से कोई भी बेरोक टोक आना जाना कर रहा था. आईजी ने इसे सीधे तौर पर सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बताया और आरपीएफ ओसी संजय कुमार तिवारी की क्लास ले ली.
जब स्टेशन के इंट्री गेट पर सुरक्षा के लिए लगाए गए लगेज स्कैनिंग मशीन को बंद पाया तो और नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने तत्काल इंट्री गेट से यात्रियों को बाहर निकलने से रोकने का आदेश दिया. जवानों को वहां खड़ा कराया. वे स्टेशन परिसर पर लगभग 30 मिनट तक रुके. स्टेशन के बाहर जहां तहां वाहनों की पार्किंग को लेकर भी वे नाराज दिखे.
*नशाखुरानी गिरोह के सदस्य की गिरफ्तारी पर दी शाबाशी*
हालांकि अपने दौरे में आईजी ने बीते दिनों टाटानगर आरपीएफ द्वारा नशाखुरानी गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किए जाने पर आरपीएफ टीम की सराहना करते हुए उनका हौसला भी बढ़ाया. उन्होंने कहा कि इस काम के लिए आरपीएफ थाना प्रभारी संजय कुमार तिवारी और पूरी टीम को सम्मानित किया जाएगा. इसके बाद वे मुरी के लिए रवाना हो गए.
बाईट
डीबी कसार (रेल आईजी दक्षिण पूर्व रेलवे)
