जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन में उस समय अफरा- तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब दुरंतो एक्सप्रेस से छेड़खानी के आरोपी युवकों की पीड़ित युवती के परिजनों ने जमकर धुनाई कर दी, किसी तरह आरपीएफ और जीआरपी ने आरोपियों को हिरासत में लेकर आरपीएफ पोस्ट तक पहुंचाया और जांच पड़ताल शुरू की
बताया जा रहा है कि जमशेदपुर निवासी एक युवती पुणे से पढ़ाई कर दुरंतो एक्सप्रेस के बी 8 कोच से जमशेदपुर लौट रही थी. दुरंतो एक्सप्रेस में सफर करने के दौरान उसी कोच में सफर कर रहे अपने आप को आर्मी का जवान बता रहे लगभग 8 की संख्या में युवकों ने युवती के साथ छेड़खानी शुरू की, परेशान होकर युवती किसी तरह से युवकों के चंगुल से अपने आप को छुड़ाकर B5 पहुंचकर सफर शुरू की और सारी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन टाटानगर रेलवे एसपी के पास पहुंचे और सारी घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी दोनों सक्रिय हो गए.
इधर दुरंतो एक्सप्रेस के टाटानगर पहुंचते ही परिजन आरपीएफ और जीआरपी के साथ प्लेटफार्म नंबर 4 पहुंचे और छेड़खानी कर रहे युवको की पहचान कर तीन युवकों को धर दबोचा और जमकर धुनाई कर दी. किसी तरह से आरपीएफ और जीआरपी ने तीनों युवकों को परिजनों के चुंगल से छुड़ाकर अपनी हिरासत में लिया और जांच पड़ताल शुरू की. जबकि पांच युवक फरार होने में सफल रहे. वहीं घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित युवती के परिजन ने बताया कि पुणे से दुरंतो एक्सप्रेस से उनकी भतीजी पढ़कर लौट रही थी. जहां चलती ट्रेन में अपने आपको आर्मी का जवान बता रहे युवकों ने छेड़खानी की और काफी हद तक परेशान किया. किसी तरह से उनकी घर की बच्ची टाटानगर पहुंची है, उन्होंने बताया कि 3 की संख्या में युवकों को रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और जांच पड़ताल कर रही है.
वहीं हिरासत में लिए गए युवकों की पहचान आर्मी के जवान के रूप में हुई है. पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वही जीआरपी के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि चलती ट्रेन में युवती के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी मिलते ही छेड़खानी करने वाले लोग को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है, हालांकि कितने की संख्या में युवक हिरासत में लिए गए हैं, और वे आर्मी के जवान है, कि नहीं इस मामले में कुछ भी बताने से उन्होंने साफ इंकार कर दिया