जमशेदपुर (Charanjeet Singh) आंधी बारिश के दौरान रेलवे का सिग्नल फेल हो गया. इससे सीनी से टाटानगर के बीच डाउन लाइन में कई ट्रेनें जहां- तहां खड़ी हो गई. जुगसलाई रेलवे फाटक के पास भी रेलवे सिग्नल ने काम करना बंद कर दिया था, जिससे सुबह में राजेंद्रनगर दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस, थावे छपरा टाटानगर एक्सप्रेस, बिलासपुर पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें डेढ़ से दो घंटे लेट से टाटानगर पहुंची.
जबकि मुंबई हावड़ा गीतांजलि, रांची हावड़ा इंटरसिटी और अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन को विभिन्न स्टेशनों पर रोका गया था. इससे टाटानगर से विभिन्न मार्ग पर जाने वाले सैकड़ों यात्री परेशान हुए.
दूसरी ओर टाटा बादामपहाड़ मार्ग पर हल्दीपोखर हॉल्ट के पास रेल लाइन पर पेड़ गिरने के कारण टाटानगर से जा रही पैसेंजर ट्रेन को पौन घंटे तक रुकना पड़ा.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन