जमशेदपुर (Charanjeet Singh) टाटानगर रेलवे पार्किंग के लिए नियमों में कुछ बदलाव किया गया है. इसके तहत अब एंट्री गेट से प्रवेश करने वाले वाहन चालकों को 5 मिनट के लिए ड्रॉपिंग का कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा.
वहीं 5 मिनट से ज्यादा अगर गाड़ी खड़ा करने की नौबत आएगी तो ऐसी परिस्थिति में नियमित पार्किंग शुल्क चुकाना पड़ेगा. हालांकि इसमें अभी 3 हफ्ते के बाद फिर से रिव्यू किया जाएगा. इसकी जानकारी देते हुए टाटानगर रेल प्रशासन के अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. इससे स्टेशन प्रांगण में पार्किंग का भार कम हो सकेगा. वैसे यह पाबंदी है या राहत यह तो आनेवाला समय तय करेगा. फिलहाल टाटानगर रेलवे द्वारा पार्किंग के नियमों में बदलाव के बाद रेल प्रशासन उसे अमलीजामा पहनाने में जुट गई है.
बाईट
विनीत कुमार (रेल अधिकारी- टाटानगर)
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन