जमशेदपुर (Rajan)
चक्रधरपुर रेल मंडल के छोटे बड़े स्टेशनों में लगातार यात्री सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं. इसी के तहत आदित्यपुर, गम्हरिया और कांड्रा स्टेशन पर करीब 20 लाख की लागत से बायो टॉयलेट बनकर तैयार हो चुके हैं. इन्हें इंजीनियरिंग विभाग एक दो दिनों में स्टेशन मास्टर को सुपुर्द करेंगे, जिसके बाद उसे यात्रियों के लिए चालू कर दिया जायेगा, जिससे इन स्टेशनों पर आने जाने वाले हजारों यात्रियों को सुविधा होगी.
आपको बता दें कि तीनों स्टेशनों पर पहले सामान्य टॉयलेट था, जिसे तोड़कर स्वच्छता और पर्यावरण सुरक्षा के मद्देनजर बायो टॉयलेट बनाया गया. इधर, टाटानगर स्टेशन के बर्मामाइंस सेकेंड एंट्री गेट में भी बायो टॉयलेट बनाने की योजना पर इंजिनियरिंग विभाग कार्य कर रहा है, तांकि यहां भी यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो.
दक्षिण पूर्व रेलवे ने माल लदान में चालू वित्तीय वर्ष में बनाया रिकार्ड, कोयले की लदान में 27% की वृद्धि दर्ज
दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) ने चालू वित्तीय वर्ष (2022-23) के पहले पांच महीनों यानी अप्रैल से अगस्त तक कोयला लदान में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है. इस अवधि के दौरान, एसईआर ने 21.10 मिलियन टन कोयले का लदान किया है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 26.65% अधिक है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने चालू वित्त वर्ष (2022-23) के पहले पांच महीनों में कुल 81.83 मिलियन टन माल ढुलाई की है. इस अवधि के दौरान, माल ढुलाई से होने वाली आय भी बढ़कर 7039.60 करोड़ रुपये हो गई है, जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि में 6646.93 करोड़ अधिक है. एसईआर के आय प्रदर्शन में 5.91% की वृद्धि हुई है. इस अवधि के दौरान माल ढुलाई की मुख्य वस्तुएं कोयला, लौह अयस्क, कच्चा लोहा और तैयार स्टील, सीमेंट, पेट्रोलियम उत्पाद आदि थीं.