जमशेदपुर (Rajan) टाटानगर स्टेशन पर यात्रियों के सामान की जांच के लिए लगाई गई लगेज स्केनर मशीन ने सोमवार को फिर से काम करना शुरू कर दिया है. पिछले तीन माह से ज्यादा समय से लगेज स्केनर मशीन बंद पड़ी हुई थी. पिछले दिनों टाटानगर आये दक्षिण पूर्व जोन के आरपीएफ आईजी डीबी कसार ने निरीक्षण में लगेज स्केनर मशीन खराब होने की जानकारी ली थी और स्थानीय आरपीएफ पदाधिकारियों की क्लास भी लगाई थी. उसके बाद सुरक्षा कारणों से मुख्यालय से तकनीशियन भेजकर लगेज स्केनर मशीन को बनवाया गया. जानकारी के अनुसार स्टेशन पर मई के अंतिम सप्ताह से यात्रियों के सामानों की जांच मशीन से नहीं हो रही थी. सुरक्षा के मद्देनजर जांच के लिए रेलवे ने टाटानगर स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर लगेज स्केनर मशीन लगाई थी. इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम के तहत यह व्यवस्था लागू की गई थी.
विज्ञापन
विज्ञापन