जमशेदपुर (Charanjeet Singh) टाटानगर रेल पुलिस ने रेलवे स्टेशन के वीआईपी पार्किंग से दो संदिग्ध युवकों को एक चाकू और एक मोबाइल फोन के साथ हिरासत में लिया. गिरफ्त में आए युवकों का नाम अजीत झा और दीपक दास बताया जा रहा है.
कड़ाई से पूछताछ के क्रम में अजीत झा ने बताया कि वह आदित्यपुर ट्रांसपोर्ट कॉलोनी का रहने वाला है, और बीती रात आरआईटी थाना अंतर्गत रोड नंबर 19 के समीप कदमा के डिलीवरी ब्वॉय कुणाल मल्लिक को चाकू मारकर भागा है, और वह शहर छोड़ने की फिराक में था. अपने दोस्त दीपक दास को मोबाइल लौटाने आया था. इस संबंध में रेल पुलिस ने बागबेड़ा थाने को इसकी जानकारी दी. जहां से पता चला कि आरआईटी थाना क्षेत्र में कुणाल मल्लिक को चाकू लगी थी जिसकी मौत हो गई है. जिसके बाद रेल पुलिस ने इसकी सूचना आरआईटी थाने को दी. जहां सूचना पर पहुंची आरआईटी थाने की पुलिस ने दोनों युवकों को अपने कब्जे में ले लिया है. जिसे पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है. बता दें कि बीती रात
आरआईटी थाना क्षेत्र के रोड नंबर 19 में कदमा रामनगर रोड नंबर 2 निवासी कुणाल मल्लिक (42 वर्ष) की चाकू मारकर घायल करने का मामला प्रकाश में आया था.
पुलिस ने कुणाल को घायल अवस्था में इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. अभी पुलिस तफ्तीश ठीक से शुरू कर भी न सकी थी कि हत्यारोपी टाटानगर रेल पुलिस के हत्थे चढ़ गए. मिली जानकारी के अनुसार कुणाल ऑनलाइन फूड डिलीवरी का काम करता था. बताया जाता है कि देर रात वह फूड डिलीवरी करने आदित्यपुर गया था. वहां अपराधियों ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी थी.