जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
टाटानगर इतवारी एक्सप्रेस 18109 आगामी 24 जुलाई रविवार से 26 जुलाई तक फिर रद्द रहेगी. वहीं वापसी में 18110 टाटानगर इतवारी टाटानगर एक्सप्रेस को 26 जुलाई से 28 जुलाई तक रेलवे ने रद्द रखा है. इस बाबत टाटानगर स्टेशन प्रबंधक को एक आदेश दिया गया है.
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे से नागपुर रेल मंडल में थर्ड लाइन निर्माण को लेकर डेवलपमेंटल वर्क के कारण ट्रेन को रद्द करने की घोषणा की गई है. ट्रेन रद्द होने से झारखंड, बंगाल व उड़ीसा के सैकड़ों यात्रियों को परेशानी होगी. इससे पूर्व भी ब्लॉक को लेकर कई दिनों तक अप और डाउन में टाटा इतवारी टाटा एक्सप्रेस को रद्द रखा गया था, पिछले दिनों ही ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया था, लेकिन डेवलपमेंटल वर्क्स को लेकर पुनः रेलवे ने तीन दिनों के लिए ट्रेन को रद्द करने की घोषणा कर दी है.
रेल के यात्रियों को जानकारी देने के लिए लगातार स्टेशन पूछताछ केंद्र सहित अन्य माध्यमों से इसका प्रचार प्रसार किया जा रहा है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े. रेलवे ने ट्रेन रद्द करने के लिए यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है.
विज्ञापन
विज्ञापन