जमशेदपुर charanjeet Singh
ट्रेनों की गति पर बारिश का असर पड़ने लगा है. इससे टाटानगर होकर हावड़ा मुंबई मार्ग की ट्रेनें लेट से आवागमन कर रही हैं. शुक्रवार को मुंबई हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस करीब सवा चार घंटे लेट से टाटानगर आई. इससे सैकड़ों यात्रियों को दिक्कत हुई. दूसरी ओर, शुक्रवार रात हावड़ा से मुंबई मेल को दो घंटे लेट से रवाना करने का आदेश दक्षिण पूर्व जोन से आया है, क्योंकि डाउन में ट्रेन साढ़े पांच घंटे लेट से पहुंची थी. इसके अलावा मुंबई मार्ग की अन्य ट्रेनें भी लेट से चल रही हैं.
विश्वश्वरैया स्टेशन के लिए रवाना हुआ ट्रेन का पहला फेरा, यात्रियों को होगी सहूलियत
टाटानगर-यशवंतपुर साप्ताहिक ट्रेन की परिचालन दूरी में रेलवे ने शुक्रवार से विस्तार कर दिया है. टाटानगर से 15 जुलाई की शाम रवाना ट्रेन विश्वेश्वरैया बेंगलुरु टर्मिनल स्टेशन तक जाएगी. डाउन में 18 जुलाई को ट्रेन यशवंतपुर स्टेशन के बदले विश्वेश्वरैया (एसएमवीटी) बेंगलुरु टर्मिनल से टाटानगर के लिए खुलेगी. नई व्यवस्था से यात्रियों को सहूलियत होगी. रेलवे जोन में टाटानगर स्टेशन से यशवंतपुर ट्रेन का फेरा बढ़ाने की भी योजना है, लेकिन अभी आदेश नहीं आया है.
ट्रेनों के गेट पर लगेगा सफाई कर्मियों का स्टीकर
ट्रेन में सफाईकर्मियों की सूचना का स्टीकर ट्रेनों के दोनों गेट, शौचालय व बेसिन के आसपास लगेगा, ताकि यात्रियों को पता चल सके कि ट्रेन में हाउसकीपिंग की सुविधा उपलब्ध है. यात्रियों की शिकायत पर रेलवे बोर्ड ने यह निर्णय लिया और सभी जोन में पत्र भेजा है, ताकि ट्रेन यात्रियों में ओबीएचएस कर्मचारियों की सूचना प्रसारित हो सके.
टाटानगर के रेल कर्मियों को अगले 15 दिनों तक दिया जाएगा बूस्टर डोज
जिला में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से बढ़ने लगा है. इससे टाटानगर रेलवे संस्थान में शुक्रवार से कर्मचारियों को कोरोना से बचाव में बूस्टर डोज लगाने का अभियान शुरू हो गया. जहां लोको पायलट, टिकट निरीक्षक, गार्ड, स्टेशन मास्टर व बुकिंग कर्मचारियों को बूस्टर डोज देने का अभियान 15 दिनों तक चलेगा. बूस्टर डोज शिविर शुरू करने के दौरान टाटानगर के स्टेशन निदेशक रघुवंश कुमार एवं अन्य रेल कर्मचारी मौजूद थे.
Exploring world