जमशेदपुर (Rajan)
दक्षिण मध्य रेलवे में तीसरी लाइन को चालू करने के लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन- इंटरलॉकिंग कार्यों के कारण दो ट्रेनें डायवर्ट रूट पर चलेंगी. इस बाबत एक नोटिफिकेशन टाटानगर स्टेशन समेत विभिन्न स्टेशनों को जारी किया गया है.
नोटिफिकेशन के मुताबिक
18111 टाटानगर- यशवंतपुर एक्सप्रेस आगामी 1, 8 और 15 सितंबर को टाटानगर के बदले गुंटूर- पगिडीपल्ली- सिकंदराबाद होकर डायवर्ट की जाएगी. वहीं
12773 शालीमार- सिकंदराबाद एक्सप्रेस 31 अगस्त, 7 और 14 सितंबर को शालीमार के बदले बरास्ता, गुंटूर- पगिडीपल्ली- सिकंदराबाद के रास्ते चलेगी. यात्रियों को इस दौरान किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए यात्रियों को मैसेज करके रेलवे द्वारा जानकारी दी जा रही है.
इधर टाटानगर- आदित्यपुर के बीच अप लाइन में मंगलवार 30 अगस्त को मशीन ब्लॉक होने के कारण दो पैसेंजर ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है. इस सम्बन्ध में एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जानकारी के अनुसार 18601 टाटानगर- हटिया एक्सप्रेस को को 12: 40 बजे के बजाय टाटानगर से 14: 45 बजे प्रस्थान किया जाएगा. वहीं 13511 टाटानगर- आसनसोल एक्सप्रेस 13: 30 बजे के बजाय 14: 50 बजे प्रस्थान करेगी. इस सम्बन्ध में यात्रियों के बीच प्रचार प्रसार किया जा रहा है ताकि यात्रियों को असुविधा नहीं हो.