जमशेदपुर (Charanjeet Singh) टाटानगर रेलवे स्टेशन कार पार्किंग स्टैंड में बुधवार की देर रात एक युवक की संदेहास्पद मौत हो गई. युवक के आधार कार्ड में उसका पता सिदगोड़ा बागुनहातु और विकास दुबे लिखा मिलने पर जब रेल पुलिस और सिदगोड़ा पुलिस ने उसकी जांच की तो पता चला की युवक दस साल पहले वहां रहता था. इससे युवक की पहचान करने में पुलिस को दिक्क़त हो रही है.हालांकि बाद में पता चला कि वह टेल्को एरिया का रहने वाला है.
जानकारी के अनुसार रात करीब 12 बजे तीन युवक पार्किंग में घुसे और जहां तिरंगा झंडा लगा है उसके चबूतरे में बैठकर शराब पीने लगे. यहां इस दौरान वे आपस में उलझ रहे थे. प्रतयक्षदर्शियों के अनुसार उनके बीच हाथापाई भी हुई. पहले तो स्थानीय ऑटो चालकों ने कुछ नहीं बोला, लेकिन जब मामला बढ़ने लगा तो उन्हें झंडा के सामने शराब पीने से मना करते हुए जाने को कहा गया. तभी एक युवक जो की बेहद नशे में था वह गाली गलौज करते भागकर पार्किंग के आउट गेट काउंटर पर गया और दरवाजे के शीशे को फाइट मारकर तोड़ दिया.
इस दौरान वह लहू लुहान हो गया और उसी में उसकी नस कट गई. घटना की सूचना पाकर टाटानगर रेल डीएसपी सुधांशु, रेल थाना प्रभारी यदु साव, रेल पुलिस और बागबेड़ा थाना मौके पर पहुंची और घायल को रेलवे अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया, जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सुबह खबर लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है. रेल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस सीसीटीवी से युवक के दो अन्य साथियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
करीब दो घंटे चलता रहा ड्रामा, आरपीएफ व रेल पुलिस रही गायब
बताया जाता है की रात 12 बजे से युवक स्टेशन क्षेत्र में शराब के नशे में उत्पात करते रहे. शराब पीने से लेकर उनका आपस में उलझकर मारपीट करना आदि, लेकिन इस दौरान स्टेशन सुरक्षा में तैनात ऑन ड्यूटी आरपीएफ व रेल पुलिस गायब रही. आरपीएफ की महिला जवान ड्यूटी में थी, जबकि अन्य जवानों को आने में ही घंटा भर लग गया. अंततः बागबेड़ा पुलिस के एक पदाधिकारी व 100 नंबर पर घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची. अगर समय रहते युवक को अस्पताल ले जाया जाता तो उसकी जान बच सकती थी. रेल थाना प्रभारी यदु साव ने कहा की युवक ने शीशा तोड़ा है, जिससे उसकी मौत हो गई. युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
घटनास्थल पर बिखरा पड़ा है लहू, पार्किंग आउट गेट को किया गया सील
घटनास्थल पर पार्किंग आउट गेट में काफी दूर तक लहू बिखरा हुआ है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की युवक कितनी देर तक लहू लुहान अवस्था में पार्किंग में अधमरा पड़ा रहा. उसे समय पर अस्पताल ले जाया जाता तो शायद वह बच सकता था. खैर, पार्किंग आउट गेट को फिलहाल सील कर दिया गया है.
video 1
विज्ञापन
Video 2
Video 3
Video 4
Video 5
विज्ञापन