जमशेदपुर: शुक्रवार से टाटानगर से जयनगर के लिए सीधी रेल सेवा को सांसद विद्युत वरण महतो ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार, भाजपा नेता सुबोध झा सहित कई भजपाई टाटानगर रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे. मिथलांचल के लोगों ने उक्त ट्रेन सेवा के शुरू होने पर सांसद के प्रति आभार जताया.
सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि लंबे समय से मिथिला वासियों की मांग थी जिसे आज रेल मंत्रालय ने पूरा कर दिया. आज से यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को जयनगर के लिए खुलेगी शनिवार को यह ट्रेन वापस टाटानगर के लिए रवाना होगी जो अगले दिन यानी रविवार को वापस टाटानगर पहुंचेगी इससे मिथिलांचल के यात्रियों को सीधा फायदा होगा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जैसे ही यात्रियों का रुझान इस ट्रेन की तरफ होगा इसे नियमित रूप से चलाया जाएगा. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के प्रति आभार जताया. साथ ही दक्षिण पूर्व रेल मंडल के महाप्रबंधक को भी धन्यवाद दिया. शुक्रवार शाम 6:50 पर यह ट्रेन जयनगर के लिए रवाना हुई जो शनिवार को सुबह 11:30 बजे जयनगर पहुंचेगी. जयनगर से शाम 7:20 बजे खुलेगी जो अगले दिन यानी रविवार को दिन के 11:00 बजे टाटानगर पहुंचेगी. यह ट्रेन चांडिल, मूरी, धनबाद, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी, मधुबनी होते हुए जयनगर पहुंचेगी.