जमशेदपुर Charanjeet Singh सिख धर्म के पावन तीर्थ श्री हेमकुंड साहिब के लिए 130 श्रद्धालुओं का जत्था टाटानगर रेलवे स्टेशन से जालियावाला बाग़ एक्सप्रेस से रवाना हुआ. जत्थे की अगुवाई रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी समाज सेवी सरदार अमरजीत सिंह बॉबी एवं गुरप्रीत सिंह पप्पू कर रहे हैं. यात्रा प्रारंभ होने के पूर्व गुरु महाराज जी के चरणों में अरदास की गई एवं श्रद्धालुओं को सरोपा प्रदान किया गया.
मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा के पूर्व जिला अध्य्क्ष दिनेश कुमार ने कहा कि सिख समाज अपने धर्म के प्रति समर्पण के लिए जाना जाता है. आज एक जत्था अपने गुरु एवं धर्म के समर्पण को उत्तराखंड के चमौली में 15000 फ़ीट की उचाई पर स्थित हेमकुंड साहिब के तीर्थ के लिए जमशेदपुर से रवाना हुआ है. सभी श्रद्धालुओं को अपनी शुभकामनाएं के साथ उनके मंगलमय यात्रा की कामना करता हूं.
साथ ही अमरजीत सिंह राजा ने बताया सिखों के पवित्र धाम श्री हेमकुंड साहिब अपने आप में एक दार्शनिक स्थल हैं. पहाड़ों के बीच स्थित बर्फिली पानी की झील के किनारे स्तिथ पवित्र हेमकुंड साहिब के दर्शन के लिए पूरी दुनिया से श्रद्धालु आते हैं. यात्रा प्रारंभ कर रहें सभी श्रद्धालुओं को मेरी शुभकामनाएं. रवानगी कार्यक्रम में मुख्य रूप से पटना साहिब गुरुद्वारा के सरदार इंदरजीत सिंह, साकची गुरुद्वारा के प्रधान निशान सिंह, रिफ्यूजी गुरुद्वारा के चेयरमैन हरमिंदर सिंह मिंदी, पूर्व भाजपा जिला अध्य्क्ष दिनेश कुमार, पूर्व भाजयुमो जिला अध्य्क्ष अमरजीत सिंह राजा, सुरिन्दर सिंह शिंदे, गुरचरण सिंह बिल्ला, मंजीत सिंह मालटू, सतनाम सिंह सिधु, प्रोबिर चटर्जी राणा, शिवशंकर सिंह, रॉकी सिंह, रामस्वरूप सिंह, कुलदीप सिंह, अजित गंभीर, बंटी सिंह, हन्नी सिंह परिहार, आकाशदीप सिंह, पीयूष ईशु, राजवीर सिंह, राजा सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित थे.