जमशेदपुर (Rajan): टाटानगर रेल थाना अंतर्गत बादामपहाड़ सेक्शन के हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन में गत 6 अगस्त को युवक की क्षत विक्षप्त अवस्था में लाश मिली थी. युवक का दायां पैर भी कटा हुआ था. मृतक की पहचान राजनगर निवासी अंजन प्रधान (30) के रुप में की गई थी.
विज्ञापन
इस घटना में एक माह बाद नया मोड़ आया है. मृतक की चाची राजनगर के बतरबेड़ा निवासी फलगुनी प्रधान ने रेल थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया है. मृतक की चाची ने रेल पुलिस के समक्ष संदेह व्यक्त किया था कि उसके भतीजे की अज्ञात द्वारा हत्या कर उसे दुर्घटना का रुप देने के लिए स्टेशन में फेंका गया है.
इस पर रेल थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. मृतक अंजन चालक था. अब रेल पुलिस ने मामले में नए सिरे से तफ्तीश शुरु की है. रेल के मुख्यालय डीएसपी हिमांशु मांझी ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाया जाएगा.
विज्ञापन