जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट का काम जून से शुरू हो जायेगा. किसी भी कार्य मे बाधा ना हो इसको लेकर डीआरएम तरुण हुरिया ने सोमवार को रेलवे गेस्ट हाउस में रेलवे के सभी विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.


स्टेशन के डेवलपमेंट की राह में आने वाली तमाम बाधाओं को दूर करने को लेकर चर्चा किया गया. वही डीआरएम ने लोको विद्युत सेड, ट्रेनिग सेंटर समेत तमाम उन क्षेत्रो को देख जहां टाटानगर स्टेशन का री डेवलपमेंट का काम होगा. वही डीआरएम तरुण हुरिया ने पत्रकारों से बात करते हुय कहा टाटानगर स्टेशन का री डेवलपमेंट होने वाला है. जिसको लेकर उन क्षेत्रो को देखा जा रहा. जहां डेवलपमेंट का कार्य होगा, उन्होंने कहा कि टाटानगर एक बड़ा स्टेशन है. यहां सभी जगह के पैसेंजर ट्रेन चलती है. उनका परिचालन आसान हो उस पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि गुड्स ट्रेन आवाजाही में जो बाधा आती है उसे दूर करने समेत कई मुद्दों में बात की.