जमशेदपुर: जमशेदपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों से बिहटा, आरा आने जाने वाले यात्रियों के लिए राहत वाली खबर है. रेलवे ने टाटानगर- दानापुर एक्सप्रेस का परिचालन अब आरा तक करने का फैसला लिया है. यह ट्रेन 11 सितंबर (सोमवार) से टाटानगर से आरा के लिए और 12 सितंबर को आरा से टाटा के लिए रवाना होगी. इसको लेकर रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है. इस ट्रेन को सांसद विद्युत वरण महतो हरी झंडी दिखाकर कर रवाना करेंगे.
गाड़ी संख्या 18183/ 18184 टाटा- दानापुर- टाटानगर एक्सप्रेस का टाटा- दानापुर/ दानापुर- टाटा के बीच समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. रेल मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार गाड़ी संख्या 18183 टाटा- दानापुर एक्सप्रेस टाटानगर से सुबह 8:15 मिनट पर प्रस्थान कर रात के 7:30 मिनट पर दानापुर पहुंचेंगी. दस मिनट रूकने के बाद रात के 7:35बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी. दानापुर के बाद इस ट्रेन का ठहराव बिहटा होगा. बिहटा में 7:46 पर पहुंचेगी. दो मिनट रूकने के बाद 7:48 मिनट में आरा के लिए रवाना होकर रात 8:35 मिनट पर आरा पहुंचेगी. उसी प्रकार गाड़ी संख्या 18184 दानापुर-टाटा एक्सप्रेस सुबह 5:00 बजे रवाना होकर बिहटा सुबह 5:18 मिनट में पहुंचेगी. दो मिनट रूकने के बाद 5:20 में बिहटा से रवाना होकर दानापुर सुबह 5:45पर पहुंचेगी . पांच मिनट रूकने के बाद दानापुर से 5:50 मिनट पर प्रस्थान कर शाम 5:15 मिनट पर टाटानगर पहुंचेगी. दानापुर- आरा के बीच इस ट्रेन का ठहराव बिहटा में होगा.