जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर शुक्रवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन में रेल सिविल डिफेंस जवान और स्काउट एंड गाइड के सदस्यों ने सामूहिक रूप से क्षेत्रीय भाषाओं में देशभक्ति गान से समा बांधा.
कार्यक्रम में यात्री सेवा समिति रेल बोर्ड दिल्ली के सदस्य के साथ चक्रधरपुर रेल मंडल के अधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान
यात्री सेवा समिति रेल बोर्ड दिल्ली के सदस्य एवं अधिकारियों ने टाटानगर स्टेशन के विभिन्न क्षेत्रों का मुआयना किया. तत्पश्चात सिविल डिफेंस और स्काउट एंड गाइड के द्वारा प्रायोजित देश भक्ति गीत और आजादी की रेल वृत चित्र नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया गया.
सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार द्वारा आपदा काल में सिविल डिफेंस टीम के कार्यों की विवरण रेल बोर्ड के मेंबर्स को दी गई. यात्री सेवा समिति रेल बोर्ड के मेंबर जयंतीलाल और गुरविंदर सिंह सेठी, क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार, स्टेशन डायरेक्टर रघुवंश सिंह, एसएनसीव सहायक मंडल अभियंता टीआरडी केबी बारीक, आरपीएफ के असिस्टेंट कमिश्नर केसी नायक, ओसी आरपीएफ एसके तिवारी, सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार के साथ स्टेशन उप वाणिज्य अधीक्षक सुनील कुमार उपस्थित रहे. सिविल डिफेंस के अनिल कुमार, टीएन पांडे, गीता कुमारी, गुलशन कुमार, सरस्वती मुर्मू, अनामिका मंडल, दुर्गा राव, संजीत कुमार, के निखिल, मनजीत कुमार, राहुल संधि, दिनेश कुमार, संध्या कुमारी, दीपक कुमार, राजू रामा, शंकर वर्मा, सचिन सोए, सूरज कुमार सिंह, हितेश महतो, मुकेश महतो इत्यादि ने नुक्कड़ नाटक और देश भक्ति गीत प्रस्तुति किया.