जमशेदपुर (Rajan) सोमवार को ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन दक्षिण पूर्व रेलवे की एक बैठक टाटानगर में संपन्न हुई. जिसमें ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव एवं चेयरमैन ने शिरकत की.
इस बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे के चारों डिवीजन के स्टेशन मास्टरों ने हिस्सा लिया. आपको बता दें कि दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत खड़कपुर, रांची, आद्रा और चक्रधरपुर डिवीजन आते हैं. इस बैठक में मुख्य रूप से रिक्तियां, छुट्टी, रात्रि ड्यूटी में मिलने वाले भत्ते की विसंगतियों के अलावा स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की गई. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसोसिएशन के दक्षिण पूर्व रेलवे इकाई के सचिव दिलीप कुमार ने बताया कि पूरे भारतवर्ष में एसोसिएशन के पदाधिकारी घूम- घूम कर स्टेशन मास्टर को होने वाली समस्याओं से अवगत हो रहे हैं. जिसे आगामी रेलवे बोर्ड बैठक में उठाया जाएगा. इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. वहीं बेहतर काम करने वाले स्टेशन मास्टर को सम्मानित भी किया गया.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन