गम्हरिया: टाटा स्टील पूर्व के टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट कंपनी के कर्मचारियों ने विवादित टाटा कामगार यूनियन चुनाव में धांधली की शिकायत का मामला श्रम विभाग मुख्यालय में एक वर्ष से ज्यादा समय तक लंबित पड़े रहने से कर्मियों में नाराजगी है. कर्मी अब इसके खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की तैयारी में हैं.
चार माह पूर्व सेवा निवृत्त हुये मुख्य शिकायत कर्ता रामचन्द्र दास ने बताया कि हमलोगों के मामले को श्रमायुक्त द्वारा लंबे समय से लंबित रखना हम मजदूर कर्मचारियों के हित में नहीं है, जबकि श्रम विभाग टाटा ग्रुप से जुड़े किसी भी कंपनियों के मामले का जल्दी निष्पादन कर देता है और प्रबंधन भी नहीं चाहता है कि टाटा कामगार यूनियन का पुनः चुनाव हो, जबकि तत्कालीन श्रम पदाधिकारियों के रिपोर्ट मुख्यालय भेज देने से पंजी (B) दर्ज कर टाटा कामगार यूनियन को संपूर्ण मान्यता नहीं दिया है. वर्तमान में श्रम विभाग मुख्यालय द्वारा इस मामले को ठंडे बस्ते में डाले रखने से हताश सभी मजदूर कर्मचारियों ने मिलकर यह निर्णय लिया है कि अब वे इस संघर्ष को जारी रखते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे.