जमशेदपुर (Afroz Mallik) मानगो के रहने वाले मोहम्मद यूसुफ जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित हजरत बादशाह अब्दुल रहीम शाह उर्फ चूना शाह बाबा के दरगाह शरीफ से ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह की जियारत करने अजमेर शरीफ के लिए पैदल रवाना हुए.
बता दें कि 29 जनवरी 2023 को ख्वाजा गरीब नवाज का सालाना उर्स मुबारक है, उसी उर्स मुबारक में शामिल होने के लिए मोहम्मद यूसुफ जमशेदपुर से पैदल ही अजमेर शरीफ के लिए रवाना हुए. इस यात्रा में करीब 17 सौ किलोमीटर का सफर करके मोहम्मद यूसुफ अजमेर शरीफ पहुंचेंगे.
यात्रा के संबंध में मोहम्मद यूसुफ ने बताया कि ख्वाजा गरीब नवाज का परचम लेकर पहले वह जमशेदपुर के सभी दरगाह में जियारत करने के बाद रांची रिसालदार शाह बाबा के दरगाह में जियारत करते हुऐ दिल्ली जाएंगे फिर दिल्ली से अजमेर के लिए रवाना होंगे. यह पूरी यात्रा मोहम्मद यूसुफ लगभग 35 से 40 दिन में तय करेंगे. यात्रा के शुरुआत में मोहम्मद यूसुफ ने समस्त देशवासियों के लिए अमन- चैन एवं भाईचारे की दुआएं मांगी. बताया जा रहा है कि 6 जनवरी 2023 को जमशेदपुर चूना बाबा के दरगाह से कई मस्तान अजमेर शरीफ के लिए परचम लेकर रवाना होगे.