गम्हरिया: टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट्स कंपनी में यूनियन के एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में यूनियन से जुड़े वर्करों ने विरोध कर दिया. विरोध करने के पीछे पुराने आफिस बियरर को पुनः तीन साल के लिए बहाल करने का फरमान सुनाना बताया गया है.
बता दें कि यूनियन के जनरल सेक्रेटरी अजय दास, वर्किंग प्रेसिडेंट राजकुमार प्रधान, असिस्टेंट सेक्रेटरी लव कुमार, वाइस प्रेसिडेंट लक्ष्मण साहू व ट्रेजरर सुभाष दास पिछले कार्यकाल में आफिस बियरर पद पर कार्यरत थे. इन्हें दुबारा मनोनीत किए जाने का प्रयास का विरोध किया गया. मजदूरों का कहना है कि आफिस बीयरर का चयन सेलेक्शन से नहीं बल्कि इलेक्शन से होना चाहिए. इस बात को लेकर मजदूरों ने मीटिंग का बहिष्कार कर दिया. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
Reporter for Industrial Area Adityapur