गम्हरिया/ Bipin Varshney दुग्धा पंचायत के मुखिया मोहन बास्के व झुरकुली गांव के ग्राम प्रधान तपन ठाकुर की व्यस्तता के कारण टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट्स कंपनी का पार्किंग विवाद मामले में एसडीओ आफिस सरायकेला में (शुक्रवार को) होने वाली त्रिपक्षीय बैठक स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने एसडीओ को पत्र लिखकर गांव की समस्या को गांव में ही आमसभा (बैठक) कर सुलझाने की मांग की है.
मालूम हो कि टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट्स कंपनी द्वारा आम रास्ते पर अवैध रूप से कब्जा कर पार्किंग व्यवस्था कायम करने को लेकर पहले से विवाद चल रहा है. ग्रामीणों ने कई बार उस रास्ते पर आवागमन बाधित होने का हवाला देकर कंपनी प्रबंधन से पार्किंग हटाने की मांग की है. इसके बावजूद कंपनी प्रबंधन की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है. इससे ग्रामीणों में रोष है. उन्होंने एसडीओ को ज्ञापन सौंप कंपनी का पार्किंग स्थल हटाने की मांग की थी. इसे लेकर त्रिपक्षीय बैठक बुलाई गई है.
Reporter for Industrial Area Adityapur