गम्हरिया: सरायकेला- खरसावां जिला में प्रदूषण विभाग की भूमिका कागजों तक सिमट कर रह गई है. अमूमन जिले की सभी कंपनियों से प्रदूषण फैल रहा है, मगर कार्यवाई के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है. लोग बीमार हो रहे हैं, इसपर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है.
इधर टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट्स कंपनी (TSLPC) द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण से आवासीय इलाके के लोगों का रहना मुश्किल हो गया है. राजद नेता मुकेश झा ने बताया कि प्रदूषण के कारण छोटा गम्हरिया, बड़ा गम्हरिया, शिवनगर नामो टोला, कैलाश नगर, विश्वकर्मा कालोनी, प्रगति नगर, बगान पाड़ा के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. कंपनी से निरंतर प्रदुषण फैलने से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. कंपनी से फैल रहा डस्ट लोगों के घर में घुस जाता है जिस कारण घर का खिड़की खुला रखना मुश्किल हो गया है. झा ने कहा जिला प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय तक कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ है.
विभागीय अधिकारियों के मिलीभगत से कंपनी बेतहाशा प्रदूषण फैला रही है. इसे देखने वाले कोई नहीं है. लोग भगवान भरोसे जीने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि प्रदूषण पर रोक नहीं लगाई गई तो बहुत जल्द हाईकोर्ट में पीआईएल दायर कर गुहार लगाई जाएगी.
मौके पर अशोक मिश्रा, कुणाल सिंह, अर्जुन राय, आलोक प्रधान, कमलेश सिंह, मोनु सिंह, पिंटू यादव, प्रकाश प्रधान, रवीन्द्र महतो, शैलेन्द्र सिंह, सुग्रीव सिंह, सुनील, ईश्वर, दीपक गुप्ता, अमित गुप्ता, दीलीप राय आदि मौजूद थे.