सरायकेला जिले के गम्हरिया स्थित टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट के फेब्रिकेशन ऑपरेटरों को हड़ताल पर जाना महंगा पड़ गया है. जहां संवेदक ने सभी 45 मजदूरों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बेरोजगारी के दौर में एक ओर जहां सरकार दावा करती है कि हर मजदूर के हाथ में काम होगा वहीं झारखंड की औद्योगिक नगरी सरायकेला में मजदूरों को अपना हक मांगना महंगा पड़ गया है. वहीं मामले में एक ओर जहां प्रबंधन ने चुप्पी साध ली. वही संवेदक भी कैमरे पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. हालांकि संवेदक के सुपरवाइजर पी गौरी शंकर राव ने बताया कि मजदूरों ने स्वेक्षा से काम छोड़ दिया है. आपको बता दें, कि सोमवार को मजदूर पिछले दो महीने से बकाया वेतन करीब 9 लाख के भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए थे. उधर हड़ताल पर जाते ही आनन-फानन में शिवानंद कंस्ट्रक्शन की ओर से मजदूरों को बकाया वेतन का भुगतान कर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. हालांकि इस संबंध में जब हमने मजदूरों का पक्ष जानना चाहा तो किसी ने भी संवेदक के खिलाफ कुछ भी बोलने से मना कर दिया, क्योंकि उन्हें चिंता है, तो अगले रोजगार की. आज अगर एक संवेदक के खिलाफ कुछ कहते हैं तो कल उन्हें दूसरा संवेदक काम नहीं देगा. सवाल ये उठता है कि आखिर मजदूरों के शहर में मजदूर कब तक शोषित होते रहेंगे. जबकि झारखंड सरकार का दावा है, कि यहां के सभी कंपनियों में 75 फ़ीसदी स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाएगा.
Friday, November 22
Trending
- sonua-accident सोनुआ: दो बाईक सवारों की आमने- सामने टक्कर में दोनों गम्भीर रुप से घायल
- kandra-train-incident कांड्रा: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव; इलाके में फैली सनसनी; हादसा, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
- saraikela-birbans-railway-station-accident सरायकेला: अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत
- saraikela-accident सरायकेला: अज्ञात बाइक सवार ने आरक्षी के बाइक को मारी टक्कर, आरक्षी का टूटा पैर
- saraikela-no-entry-order सरायकेला: मतगणना को लेकर परिवहन विभाग ने जारी किए ट्रैफिक रूट, जाने किन मार्गो पर रहेगी नो एंट्री, किस मार्ग को बनाया गया है वैकल्पिक मार्ग
- adityapur-police-bail-to-the-accused आदित्यपुर: कानून की खामियों का लाभ लेकर मारपीट के आरोपियों ने थाने से ही ले ली जमानत, पीड़ित दिनभर लगाता रहा अस्पताल का चक्कर, कहा मेरे साथ हुई नाइंसाफी, लूंगा न्यायालय की शरण
- saraikela-illegal-sand-mining-exposed सरायकेला: थाना क्षेत्र में गुपचुप तरीके से चल रहा था अवैध बालू का खेल, खनन विभाग की छापेमारी में हुआ खुलासा
- saraikela-accident सरायकेला: सड़क हादसे में मामा- भांजा घायल; हेलमेट ने बचाई जान