जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
स्वंत्रता दिवस के 75वीं वर्षगांठ पर टाटा स्टील जमशेदपुर प्लांट परिसर में कंपनी के ग्लोबल सीईओ एंड एमडी टीवी नरेंद्र ने झंडोत्तोलन किया और परेड की सलामी ली. मौके पर उन्होंने सभी को स्वंत्रता दिवस और अमृत महोत्सव की बधाई दी. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील ने देश की आजादी के साथ- साथ 75 वर्ष में कई चुनौतियों का सामना करते हुए विकास के मार्ग पर चल कर विश्व में अपनी पहचान बनाई है.
यही वजह है कि आज विश्व के मानचित्र में भारत की अपनी एक अलग पहचान बनी है. नयी तकनीकी के साथ-साथ साइंस, स्पेस साइंस, न्यूक्लियर साइंस, मेडिकल और अन्य क्षेत्र में देश काफी आगे निकल रहा हैं.
भारत की पूरी दुनिया में एक अलग पहचान बन रही है. राजनीति परिदृश्य से देश की मजबूती और शक्ति बढ़ी है. भारत युवाओं का देश है. दुनिया के सबसे ज्यादा युवाओं वाला देश भारत है. पूरी दुनिया की नजर अपने देश पर है. रोजगार एक मुद्दा है, लेकिन आने वाले समय में भारत जॉब क्रिएटर देश होगा. ऐसे में अभी और भी संभावनाएं हैं, जो आने वाले दिनों में पूरा होगा. इसके लिए सभी देशवासियों को एकजुट होकर देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी निभानी होगी. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील आजादी के पूर्व से ही चुनौतियों का सामना करते हुए विकास कार्य पर निरंतर आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा की टाटा स्टील सदैव से ही देश हित के लिए काम करते रही है और देश के आर्थिक विकास के साथ-साथ हर क्षेत्र में कदम से कदम मिलाकर चल रही है. उन्होंने वर्तमान में बढ़ते रोजगार के माध्यम और चुनौती पर भी चर्चा की. कहा की युवाओं के लिए रोजगार आज भी एक बड़ा चैलेन्ज है. स्किल्ड यूथ की डिमांड है. टीवी नरेंद्रन ने कहा कि टाटा स्टील अपने संस्थापक जेएन टाटा की सोच और अपने सिद्धांत पर चलता है. देश और सोसाइटी के प्रति जिम्मेदारियों निभाता आया है और निभाता रहेगा. देश के विकास और राष्ट्र निर्माण यात्रा में हाथ चलने के प्रति प्रतिबद्ध है.
समारोह में कंपनी के वीपी एसएस संजीव पाल, वीपी सीएस चाणक्य चौधरी, टाटा स्टील यूआईएसएल के एमडी तरुण डांगा अन्य वरीय पदाधिकारी, टाटा वर्कर्स यूनियन ने अध्यक्ष संजीव चौधरी, महामंत्री सतीश सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह, टीजीएस मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, जुस्को यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय अन्य उपस्थित थे.