जमशेदपुर: टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने संस्थापक दिवस की पूर्व संध्या पर जमशेदपुर के जुबिली पार्क के सजावट का उदघाटन किया. चन्द्रशेखरन के साथ टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेन्द्रन, रूचि नरेन्द्रन, वीपी (कारपोरेट सर्विसेस) चाणक्य चौधरी और जुस्को के एमडी ऋतुराज सिन्हा ने जुबिली पार्क स्थित जेएन टाटा की मूर्ति पर पुष्पांजलि भेंट कर संस्थापक के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
बेहद सीमित संख्या में हुए इस समारोह में चेयरमैन द्वारा लाइटिंग के उदघाटन के साथ ही पार्क समेत पूरा शहर रंग बिरंगी रोशनी में समा गया. इसके साथ ही लौहनगरी जमशेदपुर परिलोक में तब्दील हो गया आप भी देखें नजारा
video
वही इस अवसर पर टाटा संस के चेयरपर्सन एन चंद्रशेखरन ने कहा संस्थापक दिवस के पूर्व संध्या पर मैं काफी एक्साइटेड हूं कि टाटा स्टील अच्छा प्रोग्रेस कर रहा है. वहीं उन्होंने कंपनी के एंप्लॉई के साथ- साथ शहर वासियों को संस्थापक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दी.
बाईट
एन चंद्रशेखरन (चेयरमैन टाटा संस)
इधर हर कोई इस मनमोहक छटा को अपने कैमरे में कैद करते देखा गया. पार्क में नृत्य करते और झूमते फव्वारे और पेड़ों पर लकटते कृत्रिम जुगनू किसी परिलोक सा दृश्य पेश कर रहे थे. 5 मार्च तक चलने वाली इस सजावट के चलते जुबिली पार्क तो पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. जिसे 3 मार्च को सैलानियों के लिए खोल दिया जाएगा. इस साल कंपनी ने शहर के महत्वपूर्ण धरोहरों के साथ ही चौक- चौराहों को सजाया है ताकि शहरवासी विद्युत सज्जा का आनंद ले सके.
देखें video