आदित्यपुर: टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से आदित्यपुर के बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों में शामिल करने और उन्हें एक मंच प्रदान करने के लिए छात्र- छात्राओं के बीच गुरुवार को क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस क्वीज प्रतियोगिता में लगभग 70 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया.
प्रतियोगिता का उद्देश्य इन बच्चों की आंतरिक प्रतिभा को निखारना था. क्वीज प्रतियोगिता का संचालन क्वीज मास्टर दीपक कुमार ने किया. क्वीज प्रतियोगिता में ज्यादा नंबर लाने वाले छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि समाज विज्ञानी रवींद्र नाथ चौबे एवं विशिष्ट अतिथि मुकेश कुमार दास शामिल हुए. उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई दी और इतनी अनोखी प्रतियोगिता आयोजित करने और शहर के बच्चों को इतना सराहनीय मंच देने के लिए पूरी टीम की सराहना की.
समारोह की अध्यक्षता और धन्यवाद ज्ञापन सेंटर के एरिया मैनेजर नवीन चंद्र दास ने किया. प्रतियोगिता में जयपुर की टीम प्रथम, द्वितीय चेन्नई और
तृतीय अमरावती की टीम रही. प्रत्येक टीम में तीन बच्चे थे. प्रथम आने वाले जयपुर टीम में रेहन कुमार, दीक्षा राज और स्नेहा मंडल थी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्वीज मास्टर दीपक कुमार के आलावे भूगलू मार्डी, अनिल कुमार, अमिताभ सुमन एवं गोपाल दिग्गी का बड़ा योगदान रहा.