जमशेदपुर स्थित टाटा स्टील द्वारा सीएसआर के तहत झारखंड सरकार को तीन हजार ऑक्सीजेन सिलिंडर उपलब्ध कराया गया है. जिसमे पूर्वी सिंहभूम जिले को 700 सिलिंडर उपलब्ध करवाया गया है. शुक्रवार को कंपनी के अधिकारियों ने पहले 100 सिलिंडरों का खेप जिले के उपायुक्त सूरज कुमार को सौंपा. बाकी के 600 सिलिंडर सीधे अस्पतालों में भिजवाने की बात कही गई. जिले के उपायुक्त सूरज कुमार ने इस बताया, कि जिला प्रसाशन की तरफ से टाटा स्टील से इसके लिए आग्रह किया गया था. जिसपर टाटा स्टील की तरफ से पूरे राज्य को सिलिंडर उपलब्ध करवाए गए हैं. उन्होंने कहा, कि कोरोना के संभावित तीसरे लहर के लिए इन्हें स्टॉक किया जाएगा, जिसे उस वक्त इस्तेमाल में लाया जाएगा , ताकि उस वक्त मेडिकल ऑक्सीजेन सिलिंडरों की कमी न हो.
विज्ञापन
Exploring world
विज्ञापन