जमशेदपुर: शनिवार को टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट के कोक डिवीजन में सुबह करीब 10.30 बजे जोरदार ब्लास्ट के बाद प्लांट में आग लग गया. जिसके बाद अफरा- तफरी मच गयी.
मिली जानकारी के अनुसार कोक प्लांट के बैटरी नम्बर 5, 6 और 7 के क्रॉस ओवर में अचानक से ब्लास्ट हो गया. गैस रिसाव भी हुआ, जिसके बाद पूरे एरिया में अफरा- तफरी मच गई. ब्लास्ट इतना जोरदार था कि आरएमएम, सिंटर प्लांट वन और टू में भगदड़ मच गई. सारे कर्मचारियों को आपात हालात में बाहर निकाला गया जहां से उनको सुरक्षित स्थान ले जाया गया. सबको वहां से खाली करा दिया गया प्लांट में उस समय आग लग गई थी जिसके बाद आग को काबू पाने के लिए दमकलों को बुलाया गया. कुछ देर के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस बीच इस अफरा- तफरी के माहौल में एक कर्मचारी घायल भी हो गया, जिसके पैर में गंभीर चोटें आई है. जिसको अस्पताल ले जाया गया है. उसका इलाज टाटा मुख्य अस्पताल में चल रहा है. उधर घटना की उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल कर्मचारियों को प्लांट से बाहर निकाल दिया गया है, और पूरे आसपास के एरिया को खाली कराकर वहां पर गैस रिसाव को रोकने का प्रयास चल रहा है. वैसे प्लांट के बैटरी संख्या 5, 6, 7 में आई खराबी का असर बैटरी संख्या 8 और 9 में भी पड़ता नजर आया है. फिहलाल प्लांट को फिर से चालू करने की कवायद तेज कर दी गई है.
देखें video