वैश्विक मंदी, कोरोना त्रासदी और लगातार ब्लॉक क्लोजर की समस्या से जूझ रही टाटा मोटर्स में शुक्रवार को ऐतिहासिक बोनस समझौता हो गया है. साथ ही 281 अस्थायी बाई 6 कर्मियों को स्थायी किया गया.
इसको लेकर यूनियन और कंपनी प्रबंधन के बीच सहमति के बाद कर्मियों ने यूनियन के पदाधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और जमकर ढोल- नगाड़ों के साथ अबीर गुलाल उड़ाए. यूनियन की ओर से टाटा मोटर्स प्रबंधन के प्रति आभार प्रकट करते हुए कम्पनी की बेहतरी के लिए कड़ी मेहनत करने का भरोसा दिलाया गया है. यूनियन की ओर से बताया गया कि वैश्विक त्रासदी के दौर में बोनस समझौता और स्थायीकरण बड़ी चुनौती थी
, मगर यूनियन और प्रबंधन के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल में वार्ता सफल रहा. इसमें कंपनी के सभी कर्मचारियों की अहम भूमिका रही. इस साल टाटा मोटर्स कर्मियों को 10.05 प्रतिशत बोनस समझौता हुआ है इसके तहत कर्मियों को औसतन 38 हजार 200 रुपए मिलेंगे.