DESK टाटा मोटर्स ने ग्राहकों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए एलपीटी 1916 मॉडल बाजार में उतारा है. यह मॉडल शनिवार से टाटा मोटर्स के अधिकृत डीलर मिथला मोटर्स के सभी शोरूम में उपलब्ध होंगे. बताया गया कि वाहन मालिकों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसे डिजाइन किया है, जो निश्चित रूप से लाभकारी साबित होगा.
क्या है खासियत
मिथिला मोटर्स की ओर से बताया गया कि “बचत भी- भरोसा भी” के फलसफे को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस कमर्शियल गाड़ी का निर्माण किया है. यह गाड़ी 18/ 20/ 22 और 24 फीट के डाला के साथ उपलब्ध रहेगा. इस गाड़ी का कुल वजन 18.5 टन और लोडिंग क्षमता 13 टन की होगी. इसके इंजन की क्षमता 3.3 एलएनजी है और हेवी मोड स्विच, हैवी और लाइट मोड में उपलब्ध रहेगी. इसमें गियर शिफ्ट एडवाइजर की सुविधा दी गई है. साथ ही कम घिसने वाला टायर दिया गया है. कार की तरह इसमें क्रेश कंट्रोल लगाया गया है. केबिन के अंदर चालक चल फिर सकेगा और ब्लूटूथ की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. बताया गया कि इसमें व्हीकल ट्रैकिंग और ट्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्यूल थेफ्ट अलर्ट लगाया गया है. यह गाड़ी 1 लीटर ईंधन में 7.5 किलोमीटर की दूरी तय करेगा.