जमशेदपुर (charanjeet singh)
टेल्को कॉलोनी में विगत पांच दिनों से टाटा मोटर्स यूनियन के एक पदाधिकारी की हुई पिटाई को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. विश्वासनीय सूत्रों के अनुसार टाटा मोटर्स में कार्यरत एक कर्मचारी की पत्नी को गलत मैसेज भेजने वाले कंपनी के ही यूनियन पदाधिकारी की पिटाई कर्मचारी द्वारा बीच बाजार पिटाई कर दी गई.
घटना विगत 15 अगस्त की शाम को टेल्को आम बागान मैदान में घटी है. उक्त पदाधिकारी को पीटते देख वहीं आसपास रहने वाले लोगों ने मामला को शांत कराया. बताया जा रहा है कि यूनियन के दबाव में पीड़ित कर्मचारी द्वारा मामले को थाना तक लेकर नहीं जाया गया. पूरे मामला को रफा-दफा वहीं पड़ोस में रहने वाले एक कमेटी मेंबर द्वारा कराया जा रहा है. सूत्र बताते हैं कि अभी भी पीड़ित कर्मचारी के परिवार में आरोपी यूनियन पदाधिकारी के खिलाफ आक्रोश है. आरोपी यूनियन पदाधिकारी टाटा मोटर्स यूनियन द्वारा गठित मेडिकल टीम का सदस्य भी है. बताया जा रहा है कि पीड़ित कर्मचारी कुछ माह पहले अस्पताल में इलाज कराने के लिए भर्ती था. उसी दौरान मेडिकल टीम का सदस्य होने के नाते आरोपी यूनियन पदाधिकारी ने सहानुभूति दिखाने के लिए उसकी पत्नी से नजदीकियां बढ़ानी शुरू की थी. उसके बाद फिर इस कर्मचारी की पत्नी के मोबाइल पर गलत मैसेज भेजना भी शुरू कर दिया था. उस मैसेज को पीड़ित कर्मचारी ने देख लिया था. उसके बाद उक्त यूनियन पदाधिकारी की पिटाई कर दी थी. उक्त यूनियन पदाधिकारी एवं पीड़ित कर्मचारी का आवास भी टेल्को आम बागान मैदान के नजदीक है. अब इस मामले की जानकारी होने पर कर्मचारियों का कहना है कि ऐसे यूनियन पदाधिकारी को तत्काल मेडिकल टीम सदस्य से हटाया जाए ताकि फिर सहानुभूति की आड़ में फिर किसी कर्मचारी की पत्नी या परिजनों के साथ गलत व्यवहार ना कर सके.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन